RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के बैनर तले आज 49 वें दिन भी जारी रहा अस्थाई करमचारियों का आंदोलन ,प्रिंसिपल का घेराव कर 25 को बरेली कॉलेज एक दिन के लिए बन्द कराने की बात रखी , करमचारियों की अन्य समस्याओं पर भी प्राचार्य से कर्मचारी नेताओं ने बात की , आज जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अस्थायी करमचारियों ने बरेली कॉलेज को विश्विद्यालय बनाने और असथाई करमचारियों को विनियमित करने के लिए खूब नारेवाजी करते हुए प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन जी का घेराव किया , जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि हम 25 को बरेली कॉलेज बन्द करके यह संदेश सरकार को देना चाहते हैं कि यह दोनों मांग बहुत ही जरूरी हैं पूरी की जाएं। सचिव हरीश मौर्य ने बताया कि हम अपनी मांगों के लिए बरेली की जनता से भी समर्थन पाने को नुक्कड़ सभाएं करेंगे , 2 मार्च को एक नुक्कड़ सभा शाम 5 बजे से कालीबाड़ी पर करेंगे , आज सभा का संचालन मनीष मिश्रा ने किया, धरने पर देवबती ,बच्ची देवी ,जगदीश , राजाराम , दीपक ,मुकेश ,जयवीर , वीरेंद्र पथिक ,बबलू , श्री राम ,ज्ञान पाल रेखा रानी , गंगा प्रसाद आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।