![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेली में भी आम से लेकर खास तक सबने योग किया। योग का मुख्य कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक के साथ सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य आदि ने योग किया।
इन लोगों के साथ सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक, छात्र और खिलाड़ी भी मौजूद रहे। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुबह 6 बजे से योग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डॉ अशोक अग्रवाल के साथ सैंकड़ों लोगों ने योग किया। जाट रेजिमेंट सेंटर में सेना के जवानों ने एक साथ योग अभ्यास किया। साई सेंटर में भी योग हुआ। इसमें खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों के साथ सेना से जुड़े हुए लोग भी शामिल हुए। खुशलोक अस्पताल में सुबह छह बजे से बिथरी विधायक पप्पू भरतौल, डॉ विनोद पागरानी, डॉ ललित पागरानी, डॉ शशांक शुक्ला आदि ने योग किया। रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी, सीआई पार्क, गांधी गार्डन, अग्रसेन पार्क आदि में भी लोगों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प किया।