

RGAन्यूज़
SSC SI 2020 Paper I: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision)
SSC SI 2020 Paper Iकर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) आज यानी कि 26 फरवरी 2021 को सब इंस्पेक्टर एसआई 2020 पेपर I (SI 2020 Paper I) का रिजल्ट जारी करेगा। ऐसे में SSC SI 2020 पेपर I में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं
SSC SI 2020 Paper I: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) आज यानी कि 26 फरवरी, 2021 को सब इंस्पेक्टर, एसआई 2020 पेपर I (SI 2020 Paper I) का रिजल्ट जारी करेगा। ऐसे में SSC SI 2020 पेपर I में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एक बार नतीजे रिलीज होने के बाद आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपने परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर और सेंट्रल पुलिस फोर्स में नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, दिल्ली पुलिस में , CAPF, CRPF, BSF, CISF, SSB और ITBP में सब-इंस्पेक्टर पद की कुल 1564 पदों पर नियुक्तियां होनी है। बता दें कि आयोग ने 23 से 25 नवंबर, 2020 तक SSC SI 2020 पेपर I परीक्षा आयोजित की थी। वहीं परीक्षा के लिए आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर, 2021 को जारी की गई थी
SSC SI 2020 Paper I: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक
सब इंस्पेक्टर पेपर 1 का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद SSC SI 2020 पेपर I परिणाम ’ पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आप SSC SI 2020 पेपर I रिजल्ट देख पाएंगे। इसके बाद SSC SI 2020 पेपर I परिणाम देखें और डाउनलोड करें। वहीं भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट-आउट रखें।