![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_02_2021-mantra-jaap_21407205.jpg)
RGA news
Mantra Jaap: मंदिर में कर रहे हैं मंत्र जाप तो इन बातों का रखें ध्यान
Mantra Jaap हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का महत्व अत्याधिक है। साथ ही लोग पूजा के दौरान मंत्रों का जाप भी करते हैं। वैसे तो घर पर जब मंत्र जाप किया जाता है तो भी पूरे नियमों के साथ किया जाना चाह
Mantra Jaap: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का महत्व अत्याधिक है। साथ ही लोग पूजा के दौरान मंत्रों का जाप भी करते हैं। वैसे तो घर पर जब मंत्र जाप किया जाता है तो भी पूरे नियमों के साथ किया जाना चाहिए। इसी तरह जब हम मंदिर जाकर मंत्रों का जाप करते हैं तो भी हमें कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। मंदिर में भगवान के दर्शन करते समय उनके समक्ष शीष झुकाएं और उनका अभिवादन करें। फिर मंत्रों का जाप करें। मंदिर में जाप करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह हम आपको यहां बता रहे हैं।
मंदिर में मंत्रों का जाप करते समय इन बातों का रखें ख्याल:
- जब भी मंत्र का जाप करने नीचे बैठें तो शुद्ध ऊनी आसन बिछाकर ही बैठें।
- मंत्रों का जाप करते समय कमर सीधी रहनी चाहिए। साथ ही पद्मासन या सुखासन लगाकर बैठें और चेहरे को सीधा रखें।
- मंत्रों के जाप करते समय जब माला फेरें तो ध्यान रखें कि दाहिने हाथ की उंगलियों पर अंगूठे के पोर से ही फेरा जाए। इस पर नाखून स्पर्श हो।
- माला को इस तरह पकड़ें कि वो न तो नाभि के नीचे जाए और न ही नाक के ऊपर जाए। सीने से माला 4 अंगुल दूर सामने रखें।
- जाप करते समय यह ध्यान रखें की माला को नीचे न गिराएं। माला को जप खत्म होने के बाद डिब्बी में रखें।
- कभी-भी जाप करते समय प्लास्टिक की माला न फेरें।
- माला फेरते समय आपका मन एकाग्र होना आवश्यक है। माला फेरते समय इधर-उधर तांकझांक न करें