

RGA न्यूज़
अमेरिका में तीसरे कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी
दुनिया में कोविड-19 संक्रमण के कारण सबसे बुरा हाल अमेरिका का है। अब यहां तीसरे वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को भी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। इससे पहले मॉडर्ना और फाइजर को इस्तेमाल के लिए अनुमति दी गई थी।
वाशिंगटन फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) के बाद अब जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) वैक्सीन को अमेरिका में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। अमेरिकी पैनल ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए इमरजेंसी अप्रूवल दे दी। दुनिया के सबसे अधिक सशक्त देशों ने गरीब देशों के लिए बेहतर वैक्सीन की मांग की है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका का हाल सबसे बुरा है।