दबंगों ने किसान की जमीन पर किया कब्जा, अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए पीड़ित किसान पत्नी और बीवी बच्चों सहित बैठा भूख हड़ताल पर आत्महत्या की दी चेतावनी,
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
दबंग भू माफियाओं ने एक किसान की जमीन पर किया अवैध कब्जा पीड़ित किसान अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए मीरगंज तहसील में जाकर कई बार कर चुका है शिकायत मगर प्रशासन ने दबंग भू माफिया के खिलाफ नहीं की कोई कार्यवाही,
फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला साहूकारा निवासी महावीर सिंह अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ बैठे भूख हड़ताल पर भूख हड़ताल पर बैठे महावीर सिंह ने बताया की गांब मोहम्मद गंज,बाजपुर,भोलापुर शंखापुर,पिथूपुरा, सिरसा जागीर में करीब डेढ़ सौ बीघा पैतृक जमीन मौजूद है। जिस पर गांब के ही दवंगो ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पिछले एक साल से भी अधिक समय से वह अधिकारियों और पुलिस के दरवाजे खटखटा रहा है।लेकिन उसकी जमीन वापस नही मिल रही है। और बताया कि वह एसडीएम और जिलाधिकारी के अलावा मुख्यमंत्री से भी करीब वीस वार शिकायत कर चुका है। पीड़ित किसान महावीर सिंह ने बताया दवंगो के द्वारा कब्जा नही छोड़ने की शिकायत करने तत्कालीन एसडीएम के पास गया तो उन्होंने उसे ही डाट कर भगा दिया। और बताया कि अब वह नेशनल हाइवे उनासी चौराहे पर सिंह ढाबे के सामने के पत्नी मुन्नी देवी, दो मासूम बच्चे पोते सूर्य प्रताप सिंह और उदयप्रताप सिंह के साथ आमरण अनशन पर बैठ गया है। उसके परिवार के अलावा उनके दो पालतू कुत्ते हनी,जैकी भी बैठे है। बताया अगर अगले मंगलवार तक तहसील प्रशासन ने उसकी जमीन दवंगो चुंगल से नही दिलायी तो वह मीरगंज तहसील दिवस के दिन तहसील परिसर में आत्महत्या करेगा।