
पुलिस की पिटाई से घायल मीट कारोबारी सलीम उर्फ मुन्ना की गुरुवार सुबह दिल्ली...
संवाददाता: अमर जीत सिंह
RGA न्यूज बरेली : पुलिस की पिटाई से घायल मीट कारोबारी सलीम उर्फ मुन्ना की गुरुवार सुबह दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही सलीम की मौत की खबर पहुंची, कांकरटोला में सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बवाल की आशंका को देखते हुए इलाके में कई थानों का फोर्स तैनात कर दिया गया। बावजूद इसके गुस्साए लोगों ने शाहदाना चौराहे पर जाम लगा दिया। जैसे-तैसे पुलिस वालों ने जाम खुलवाया। शाम को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शव सुपुर्द ए खाक किया गया।
कांकरटोला निवासी मीट विक्रेता मुन्ना कुरैशी उर्फ सलीम को 13 जून को कांकरटोला पुलिस चौकी के सिपाही श्रीपाल व पुलिस लाइन्स में तैनात दोस्त हरीशचंद्र घर से उठा ले गए थे। उसे एक बरातघर में ले जाकर जमकर पीटा। तबीयत खराब होने पर दोनों सिपाही सलीम को छोड़कर भाग खड़े हुए। परिजनों ने सलीम को एसआरएमएस में भर्ती कराया। सुधार न होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
जाम लगाकर जताया गुस्सा
सलीम की मौत की खबर पर कांकरटोला में उसके घर के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बवाल की आशंका को देखते हुए आनन-फानन कांकरटोला व आसपास के इलाकों में कई थानों का फोर्स तैनात कर दिया गया। बावजूद गुस्साए लोगों ने शाहदाना चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस से लोगों की नोकझोंक भी हुई। परिजन सलीम को पीटने वाले पुलिस कर्मियों को जेल भेजने व उनके बच्चों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाया कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। चौकी इंचार्ज समेत दोनों सिपाहियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। मौत के बाद अब मुकदमे में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए बात की जा रही है। तब भीड़ मानी और जाम खुला। पोस्टमार्टम पर सीओ सिटी और कोतवाली, प्रेमनगर आदि थानों का फोर्स तैनात कर दिया गया। आशंका थी कि पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव को रखकर कहीं हाईवे जाम न कर दें। पोस्टमार्टम होते ही एंबुलेंस से शव सीधे सलीम के घर ले जाया गया।