

RGAन्यूज़
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, नई शिक्षा नीति पर उठाए सवाल
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद राहुल गाधी ने मोदी सरकार पर नई शिक्षा नीति को लेकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने बिना छात्रों और प्रोफेसर से बातचीत किए यह नीति बनाई। जानें और क्या बोले राहुल?
चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारिखों के एलान के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षा प्रणाली के लिए किसी भी प्रकार की नई नीति बनाते हैं तो उसके लिए सबसे प पहले छात्रों और प्रोफेसरों से बातचीत करनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यह नहीं किया गया। उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि शिक्षा केवल आर्थिक रूप से मजबूत लोगों के लिए नहीं होनी चाहिए। सभी वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से वादा किया कि अगर कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में कामयाब होती है तो वह छात्रों को छात्रवृत्ति दने के लिए भी कार्य करेगी। बता कि इस दौरान राहुल ने तिरुनेलवेली में सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ बातचीत की।