RGAन्यूज़
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज पेश होगा बजट
वित्त राज्यमंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले उन्होंने भोपाल स्थित अपने आवास में पूजा अर्चना की। वित्तमंत्री ने कहायह बजट अर्थव्यवस्था में नवजीवन प्रदान करेगा। इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा और न ही कर में बढ़ोतरी की जाएगी।
भोपाल। वित्त राज्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंगलवार को विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले उन्होंने भोपाल स्थित अपने आवास में पूजा अर्चना की। वित्तमंत्री ने कहा,'यह बजट अर्थव्यवस्था में नवजीवन प्रदान करेगा। इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा और न ही कर में बढ़ोतरी की जाएगी।'
राज्य का 2021 का बजट पिछले साल के मुकाबले 10 फीसद तक ज्यादा रहेगा। उम्मीद है कि इस बार का बजट 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये तक का हो सकता है। सरकार कोई नया टैक्स नहीं लेकर आने वाली इस बजट में। राज्य के लिए पेश किए जाने वाले बजट में नर्मदा एक्सप्रेस-वे, अटल प्रोग्रेस वे के रास्ते में इकोनॉमिक कॉरिडोर और इंडस्ट्रियल निवेश को बढ़ाने के लिए नए प्रावधानों किए जा रहे हैं।
बजट के फोकस में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए कृषि, रोजगार, कर्मचारी, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र रहेगा। 2023 का लक्ष्य साधने के लिए मिशनमोड में योजनाएं चलेंगी। जल जीवन मिशन के तहत तीन साल में एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों को नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।