
rganews.com
_______________
एटीएम से रुपए निकाल रहा था युवक तभी पीछे खड़े बदमाश ने सिर में मारा पत्थर, जमीन पर गिरते ही 10 हजार रुपए लेकर भाग गया
नगर की नाहर कॉलोनी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकाल रहे एक युवक के सिर पर पत्थर मारकर दस हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बरेली पुलिस के अनुसार बांस पिपरिया निवासी सुरेंद्र पटेल शुक्रवार की रात 9 बजे नाहर कॉलोनी स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रहा था। उसने दस-दस हजार रुपए दो बार में निकाले। जैसे ही उसने तीसरी बार एटीएम डालकर 10 हजार रुपए निकालने की प्रक्रिया पूरी की, तभी किसी ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर नीचे गिर गया। उसके नीचे गिरते ही ́पत्थर मारने वाला अज्ञात व्यक्ति एटीएम में फंसे दस हजार रुपए लेकर भाग गया। पुलिस ने पीड़ित सुरेंद्र पटेल के भाई सुनील ठाकुर की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण कायम किया है।