RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली ऑल इंडिया जामियातुल मंसूर का एक शानदार प्रोग्राम मुरादाबाद में जनाब जावेद इकबाल मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसके आयोजक जनाब साजिद हुसैन मंसूरी ने तमाम लोगो का इस्तक़बाल किया और मंच का संचालन करते हुए कहा कि। बहुत जल्द एक कोर कमेटी बनाई जाएगी जो हर शहर में जाकर मंसूरी मसाइलो को हल करेगी।
प्रोग्राम में बरेली मंडल टीम की अगवाई करते हुए जनाब हाजी फ़ैज़ मंसूरी सहाब ने कहा कि एक टीम बनाई जाए जो पड़ने वाले बच्चों को गाइड करे और उनको इल्म हासिल करने में मदद करे।
इस मौके पर बरेली के हाजी फ़ैज़ मंसूरी और मुरादाबाद के साजिद मंसूरी को पच्छिमी उत्तरप्रदेश में बड़े ओहदे देने का ऐलान राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इक़बाल मंसूरी ने किया और मुरादाबाद जिला व नगर की नई कमेटी का गठन किया।
प्रोग्राम में मुख्यरुप से हाजी आर ऐ उस्मानी पूर्व राज्यमंत्री, मुसफ्फिर मंसूरी चीफ जस्टिस ( पीलीभीत), डॉ महबूब मंसूरी ( रामपुर), आले नबी मंसूरी ( बरेली), जाफर हुसैन मंसूरी पूर्व प्रधान, इक़बाल मंसूरी, कामिल मंसूरी, आबिद मंसूरी, व बदायू , सम्भाल, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, पीलीभीत और कई जिलों से बड़ी तादाद में लोग शामिल रहे।