![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210302-WA0148.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी- क्षेत्र के गांव खिरका में ब्रह्मदेव स्थल पर नौ दिवसीय भागवत कथा के समापन पर आर्मी के रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन वीरेंद्रपाल सिंह, और कई अन्य ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया भंडारे में कस्बा वा गांव और आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में पूड़ी, सब्जी, हलवा भोजन का प्रसाद ग्रहण किया। नौ दिन तक ग्रामवासियों को भागवत कथा की संगीतमयी अमृतवर्षा करने वाले कथाव्यास आचार्य शिब्बूजी महाराज और उनकी टोली को वीरेंद्रपाल सिंह ने फूलमाला पहनाकर, नगद राशि, नए वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। नौ दिवसीय कथासत्र में कई दिन तक वीरेंद्रपाल सिंह द्वारा प्रसाद बंटवाया गया। दो दिन उन्होंने नई कटोरियों में हलुआ भी वितरित कराया। कथा आयोजन में रूपचंद कश्यप, रामौतार कश्यप समेत पूरी कश्यप बिरादरी और जितेंद्र गंगवार, केसरी लाल गंगवार वरिष्ठ पत्रकार गणेश पथिक और अन्य अनेक ग्रामवासियों ने भी सहयोग किया।
उधर दूसरी तरफ भी खरगपुर गांव में अखंड रामायण पाठ के समापन पर विशाल भंडार
खिरका ग्राम पंचायत के मजरा खरगपुर में ब्रह्मदेव स्थल पर चौबीस घंटे के अखंड रामायण पाठ का विधिविधान से समापन हुआ। ग्रामवासियों ने अटूट भक्ति भाव से रामायण पाठ किया। पाठ के समापन पर श्री मटरू लाल लालीदेवी स्मारक ट्रस्ट और सभी ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारा भी कराया गया। अनुष्ठान में वीरेंद्र सिंह, चंद्रपाल, राजाराम, पूरनलाल, कल्लू, शेर सिंह आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।