आंदोलन के 56 वें दिन पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया          

Praveen Upadhayay's picture

बरेली  कॉलेज  को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और अस्थायी करमचारियों को विनियमित करने के

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जनपद बरेली में आज शाम 5 बजे पश्चिमी गेट से कालीबाड़ी तक होगा जनसम्पर्क अभियान और हस्राक्षर अभियान ।  कर्मचारी कल्याण सेवा समिति , बरेली कॉलेज बरेली के बैनर तले आज 56 वें दिन असथाई  करमचारियों ने आज पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया , कल शाम 5 बजे पश्चिमी गेट से कालीबाड़ी तक चलाएंगे जनसम्पर्क अभियान , अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र ने बताया कि हम अब जनता के बीच रोज जनसंपर्क करेंगे और अपनी मांगों के समर्थन में सहमत लोगों के हस्ताक्षर भी रजिस्टर में इकट्ठा करेंगे , 3 तारीख बुद्धवार को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी जी को एक ज्ञापन दो बजे देंगे जो मुख्यमंत्री जी को सम्बोधितहोगा , सचिव राजकुमार ने कहा कि 20 मार्च से आमरण अनशन की भी हमारी तैयारी है लेकिन इससे पहले  हम नगर विधायक डॉ अरुण कुमार जी के कार्यालय पर धरना  देंगे , आखिर उन्होंने हमारा मामला विधानसभा में केयों नहीं उठाया जबकि यह रोजगार और बरेली के विकास से जुड़ा बड़ा मुद्दा है । आज करमचारियों ने 2 बजे से 3 तक प्राचार्य कार्यालय पर नारेवाजी कर धरना प्रदर्शन किया । करीव दो दर्जन पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को भेजे गए । धरने के संचालन को डॉ मनीष मिश्रा ने किया , धरने पर शिवचरण , वंसगोपाल शर्मा, वीरेंद्र पथिक , श्री राम ,ज्ञानपाल, सरन पहलबान , मुकेश शर्मा, सावित्री , देवबती , रेखा ,महजबी , मुन्नी बेगम , राजीव कुमार , रमेश कुमार ,दीपक कुमार , संजीव पटेल ,चन्द्रसेन ,चन्द्र प्रकाश  अग्निहोत्री , आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.