ब्लॉक सभागार में महिला सशक्तिकरण के तहत एक महिला कृषि गोष्टी आयोजित की गई जिसने महिलाओं को जागरूक करके उनकी आय बढ़ाने पर जोर दिया गया
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक सभागार में मंगलवार को महिला शसक्तीकरण के तहत एक महिला कृषि गोष्ठी आयोजित की गई।जिसमें महिलाओं को जागरूक करके उनकी आय बढ़ाने पर जोर दिया गया।
आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर और गांब गांब वनाये गए महिला सवयं सहायता समूह की महिलाएं भारी संख्या में पहुँची।बैठक को संबोधित करते हुए एडीओ राजेन्द्र कटियार और केपी गंगवार ने महिलाओ को आय बढ़ाने के तमाम योजनाये बताई। कहा कि कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदान का तीस फीसदी महिलाओ को दिया जायेगा।बताया कि महिलाएं कंपोस्ट के पैकेट वनांकर, दूध का व्यवसाय करके,आलू के चिप्स वनांकर उनको पैकेट में भरकर,गेंहूं का दलिया तैयार करके उनके पैकेट मार्केट में बेचकर घर बैठे अपनी आय बड़ा सकती है।