RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव गांब पिथूपुरा में बटाई में दी गयी भेड़ के गायब होने पर हुए झगड़े में एक महिला सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गयी। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर घायल महिला को मेडिकल को भेजा है।
गांब पिथूपुरा निवासी घायल कमलेश देवी के द्वारा लिखायी गयी रिपोर्ट के मुताबिक उसके परिवार के ही नन्हे ने उनको अपनी कुछ भेड़ बटाई में दे दी थी।जिनमे से एक भेड़ गायब हो गयी थी। गायब भेड़ के बदले नन्हे कमलेश की अन्य भेड़ो में से एक भेड़ लेने के लिये जवरजस्ती करने लगा। कमलेश के ने विरोध किया।आरोप है कि नन्हे और उसके भाई ने कमलेश को डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिससे वह जमीन पर वेसुध होकर गिर गयी। उसको मरा समझकर दोनो भाग गए।परिजन टैम्पो में डालकर कमलेश को थाना ले आये। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट लिखकर घायल को मेडिकल को भेज दिया।