RGA न्यूज़ बरेली
बरेली:- 17 मार्च को बहेड़ी किसान भबन निकट गन्ना मिल पर किसान महा पंआचायत का आयोजन प्रताबित है जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,पूर्व सांसद मा0 जयन्त चौधरी जी किसानों के बीच उपस्थित रहेंगे
इसी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु डंडिया फार्म श्री रवि ढाका जी के आबास पर जिला अध्यक्ष बाकर अली महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक सरदार कमलजीत सिंह,चाँद बाबू,सहादत हुसैन कुलबीर राठी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार किया
इसके बाद किसान महा पंचायत होने बाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया साथ ही यह तय हुआ कि कल से ही रालोद टीम किसानों के बीच जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनसम्पर्क करेगी
आपका सर्वेश पाठक महानगर अध्यक्ष बरेली