![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210306-WA0085.jpg)
RGA न्यूज़ आंवला संवाददाता आलोक शर्मा
समाजसेवी गरीबों के मसीहा डॉक्टर जीराज यादव ने 1992 से समाजवादी पार्टी के साथ राजनीति की शुरुआत की थी । 2006 में पहली बार ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद अब तक अस्पताल की तरफ से गरीबों को करीब नौ आवास बनवा चुके हैं दो मोटर स्कूटी विकलांगों को के लिए दे चुके हैं । मंदिर, मस्जिद, मदरसे ,धार्मिक स्थलों इन सब के लिए भी सहयोग राशि समय-समय पर देते रहते हैं ,अभी हाल ही में मझगंवा मे सात दिवसीय अंखण्ड रामायण को प्रारंभ करने के लिये मझगवां के सभी धर्मों के लोगों के द्वारा बुलाया गया था । जिसका फीता काट कर डॉक्टर जीराज यादव ने सात दिवसीय अखंड रामायण की शुरुआत की हाल ही कुछ समय पहले बिट्टू सागर निवासी शिव नगर की भैंस खत्म हो गई थी जो की उसके जीवनयापन का सहारा थी । मुसीबत के समय डॉक्टर जीराज यादव ने उसे ₹21,000 रुपए देकर उसकी मदद की । ऐसे ही क्षेत्र की जोगीठेर में एक लड़की की शादी में उन्होंने ₹ 50,000 रूपये देने की बात कही क्षेत्र में क ई कमजोर व मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद करते आ रहे हैं । 2015 में भी जिला पंचायत सदस्य 4500 वोटों से जीते थे । चुनाव में सभी जातियों का वोट डॉक्टर जीराज यादव को मिला । अस्पताल मे आने बाले गरीबों का इलाज भी अपने अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों से भी मदद कराते रहते हैं । मनौना की सुनीता देवल की आंत के ऑपरेशन को भी डॉक्टर जीराज यादव ने अपने सहयोग से कराया । डॉक्टर जीराज यादव कि सोच है कि आंवला विधानसभा 126 मे बेरोजगारों को रोजगार क्षेत्र मे विकास, सर्व धर्म सम्मान, सभी जातियों का विकास व उत्थान हो।
अभी क्षेत्र में उन्होंने कई धार्मिक स्थलों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था अपने अस्पताल के द्वारा की है ।
उनकी गरीब बेसहारा लोगों के प्रति बढ़ती हुई आस्था को देखकर ही क्षेत्र की जनता ने पुनः उनसे आंवला विधानसभा 126 से प्रतिनिधित्व करने की मांग दोहराई है । क्षेत्र की जनता का कहना है कि बिना विधायकी के वह क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं तब यदि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने लगेंगे,तब क्षेत्र में कोई भी लाचार गरीब मदद के लिए नहीं तड़पेगा, और क्षेत्र में कल कारखानों की बहुतआयत हो जाएगी जिससे बेरोजगार व्यक्तियों के लिए भी एक आस बनेगी ।