कर्मचारी  कल्याण सेवा समिति का आंदोलन  61 दिन भी जारी रहा 8 मार्च को होगा उत्तर प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए  हवन, 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जनपद बरेली _कर्मचारी  कल्याण सेवा समिति बरेली  कॉलेज बरेली  के बैनर तले जारी  बरेली कॉलेज को राज्य /केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और  अस्थाई कर्मचारियों  विनियमित  करने की मांगों को लेकर जारी आंदोलन आज 61 वें दिन जारी रहा ,  अध्यक्ष  जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि  हम कर्मचारी  सोमवार  8 मार्च  को फिर  से  उत्तर प्रदेश  सरकार की  बुद्धि  शुद्धि के लिए  एक हवन करेंगे जो दोपहर  2 बजे के बाद होगा , और 10 मार्च को कालीबाड़ी पर एक नुक्कड़ सभा और हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम करेंगे , 12 मार्च को मंडलायुक्त  बरेली जी को एक ज्ञापन दोपहर 12 बजे दिया जाएगा , अगर हमारी मांगों की सुनवाई नहीं होती है तो 20 मार्च से बेमियादी भूख हड़ताल शुरू करेंगे , सचिव राजकुमार ने कहा कि बरेली के जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे को सदन में उठाना चाहिए था ,लेकिन किसी ने भी जरूरी नहीं समझा , हम मांग करते हैं नगर विधायक से हमारी मांगो को बरेली आ रहे मुख्यमंत्री जी के सामने रखें , हम सभी कर्मचारी इंतजार करेंगे । आज धरने  संचालन सूर्य प्रकाश शर्मा जी ने  किया , इस मौके पर राजीव ,रमेश ,राजाराम ,हरेराम ,बबलू लालाराम , श्रीपाल ,श्री राम ,मदन , जय प्रकाश , लालूराम , तेजपाल ,नीता कोहली , वीरेंद्र पथिक , नानक चन्द्र , शिवकुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.