![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210310-WA0060.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल में दबंगों ने ट्रैक्टर से किसान की जमीन जोतकर कब्जा कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक गांव के ही विजेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र बुलाखी राम और सिकंदर राजा खां पुत्र हामिद रजा खान ने उड़ला जागीर की किशोरी देवी से जमीन खरीदी थी।जिसकी गाटा संख्या 948 क है। बैनामा के बाद दाखिल खारिज भी कराया था। आरोप है खेत का पड़ोसी मुस्तकीम अहमद निवासी फूटा दरवाजा बरेली ने अपने नौकर पप्पू निवासी ठिरिया खेतल ने ट्रैक्टर लाकर खेत जोतकर अपने खेत मे मिला लिया। जब पीड़ित और सिकंदर रजा खान विजेंद्र कुमार गुप्ता दोनों खेत पर गए और खेत जोतने के कारण को पूछा आरोप है दबंग मुस्तकीम अहमद और पप्पू ने उसे गाली गलौज कर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की।जिससे भागकर पीड़ितों ने अपनी जान बचाई।पीड़ितो ने थाने पहुँच कर तहरीर देकर अरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।