
RGANews
होमगार्ड ने शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में बवाल कर दिया। उसने बिना लाइन में लगकर डॉक्टर को दिखाने की कोशिश की। लाइन से आने की बात कहने पर उसने पर्चा फाड़ दिया और डॉक्टर से हाथापाई पर उतारू हो गया। किसी तरह अन्य लोगों और स्टाफ ने उन्हें बचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही , होमगार्ड भाग निकला। इस मामले में कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई है। शनिवार को डॉ. एमएल शर्मा ओपीडी में मरीज देख रहे थे। मरीजों की लंबी कतार लगी थी। इसी बीच एक होमगार्ड पर्चा लेकर जबरन ओपीडी में घुसने लगा। वार्ड ब्वाय ने रोकने की कोशिश की तो वह भड़क गया। इसी बीच डॉक्टर एमएम शर्मा की नजर पड़ी तो उन्होंने होमगार्ड से लाइन में लगकर नंबर से दिखाने को कहा। इतना सुनते ही होमगार्ड आपे से बाहर हो गया और वह डाक्टर से भिड़ गया। आरोपी होमगार्ड का नाम पर्चे पर चंद्रप्रकाश लिखा था।
ओपीडी में डॉ. एमएल शर्मा के साथ एक होमगार्ड ने अभद्रता की, उनके साथ मारपीट की और अपशब्द कहे। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। - डॉ. केएस गुप्ता, सीएमएस