किसानों की महापंचायत को सफल बनाने के लिए किया जनसंपर्क

Praveen Upadhayay's picture

बरेली:- किसान महा पंचायत को सफल बनाने हेतु जिला अध्यक्ष बाकर अली महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक ,कमलजीत सिंह प्रवक्ता,चाँद बाबू सचिव,किसान नेता रवि ढाका ,सचिन सिंह,आदि नें बहेड़ी कस्बा में बाकोली मैंचौधरी प्रेमवीर सिंह,नरेंद्र सिंह के आवास पर इरसाद हुसैन प्रधान जी के यहां गाव  बालो से,कनमन में मण्डन पुर कठर्रा आदि गांवों के किसानों से जनसम्पर्क किया लोगो से किसान पंचायत में आने की अपील की, विदित है कि किसान पंचायत में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी के पौत्र पूर्व सांसद मा0 जयन्त चौधरी जी भी किसानों के बीच उपस्थित रहेंगे 
पंचायत में बिजली , किसानों का गन्ना मूल्य पेमेन्ट ,डीजल पेट्रोल,एबम तीन काले कानूनों को निरस्त करना, आदि बिंदु होंगे इस अवसर पर  चौधरी प्रेम सिंह,चौधरी नरेंद्र सिंह ,इरसाद हुसैन प्रधान जी समीर ,सचिन सिंह,रवि ढाका सर्वेश पाठक ,बाकर अली शुशील पोल कमलजीत सिंह ,भूपेंद्र ढाका ,सुरेंद्र सिंह,जय दीप सिंह चाँद बाबू ,अब्दुल हसीन,कुलबीर सिंह आदि उपस्थित हुए आपका सर्वेश पाठक महानगर अध्यक्ष बरेली 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.