
RGANews
स्मार्ट सिटी का दम भरने वाले जिम्मेदारों ने सिस्टम में सुधर करने की जगह उससे आंखे मूंद ली हैं। मढ़ीनाथ में ऐसी सड़क का निर्माण हो रहा है जो बारिश के दिनों में जलभराव कर देगा।
हजियापुर में तो नाले चोक हो चुके और गंदा पानी सड़क पर उतर आया है। नगर निगम मढ़ीनाथ और शांति निकेतन जैसे इलाकों में जल निकासी के लिए नाली और टूटी सड़कों का निर्माण कर रहा है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि जो सड़क, नाली का निर्माण किया जा रहा है वो एकदम गलत है।
सड़क निर्माण से जलभराव की समस्या बनेगी। प्रभा देवी, शालिनी, लज्जावती, डिंपल, हेमा आदि ने कहा कि सड़क निर्माण से गली में जलभराव की समस्या बन जाएगी। इस तरह का काम होना ठीक नहीं है। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
उधर, हजियारपुर में भी जलभराव से परेशान लोगों ने विरोध जताया है। लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई न होने से जलभराव से लोग परेशान है। घरों तक गंदा पानी पहुंच गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि हजियापुर में नाले-नालियों की सफाई कराई जा रही है। लोग नालों में कूड़ा डाल रहे हैं जिससे नाले चोक हो जाते हैं।