RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _मान्यता प्राप्त विद्यालय के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के जिला अध्यक्ष बालेदीन पाल की अध्यक्षता में ब्लॉक भुता के डिफेंस कान्वेंट स्कूल ढकनी में एक मीटिंग की गई जिसमें जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि "जो विद्यालय हित की बात करेंगा, वहीं देश प्रदेश में राज करेगा"! उन्होंने ने यह भी कहा कि बेसिक शिक्षा समिति मान्यता प्राप्त विद्यालय के खिलाफ अनावश्यक शासनादेश एव काले कानूनों हमेशा विरोध करती रहेगी और जिले के समस्त स्कूल संचालक जिला मुख्यालय पर धरना देंगे जिसके लिए शासन पूर्ण रूप से उत्तरदायी है l
जिला महा मंत्री अरविंद गौड़ ने समिति के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय को काले कानूनों से बचाने के लिए हमे हर समय तैयार रहना है और एक आवाज पर एकत्रित होना होगा l जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जिला कानूनी सलाहकार मुकेशचंद्र ममगई, जिला कोषाध्यक्ष मुकुट सिंह यादव ने भी अपने - अपने विचार रखे l भुता ब्लाक के संरक्षक महेन्द्र पाल शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष उमाकांत मौर्य एव विद्यालय प्रबंधक उदय वीर राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया और समिति को मजबूत करने के लिए हमेशा तैयार रहने का बचन दिया, कार्यक्रम का सफ़ल संचालन ब्लाक महामंत्री विनोद कुमार चौहान ने किया l