बहेड़ी में रात में हुई ओलावृष्टि व बारिश से तैयार फसलों को हुआ भारी नुकसान

Praveen Upadhayay's picture

बरेली के बहेड़ी में रात में हुई ओलावृष्टि व बारिश से तैयार फसलों को हुआ भारी नुकसान । बीती रात में जमकर पड़े ओले रही कसर बारिश व आंधी ने पूरी कर दी ।सुबह में किसान जब अपने अपने खेतों पर पहुचे तो खेत मे खड़ी फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई ।

दरअसल बीती रात में बरेली में सुखा पड़ा हुआ था वही बरेली के बहेड़ी कस्बे में जमकर ओले पड़े साथ मे आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ।
रात 9 बजे से शुरू हुई ओलावृष्टि 10 तक चली उसके आंधी व बारिश ने नगर की सड़कें पानी से भर गई वही जमकर ओले पड़ने से सड़को पर सफेद  चादर ओढ़े दिखाई दे रही थी ।
वही  नगर वासी अपने घरों में कैद हो गए और बच्चों को भी कमरे में बंद कर दिया गया।
रात ओलावृष्टि व बारिश होने के बाद जब सुबह में अपने अपने खेतों पहुचे तो तैयार फसलें जमीन पर बिछी हुई थी ।
किसानों कहना है कि एक तो फ़सल के दाम सही नही मिल रहे थे वही जो गेंहू ,लाई ,व गन्ना की फसल तैयार थी जिन्हें बाजार में बेचकर अपना गुजारा करते लेकिन ओलावृष्टि से हमारी खड़ी फसल तबाह और बर्बाद हो गई है ।
खास फसलों में गेहूं में ज्यादा नुकसान हुआ है वही गन्ना व लाई के खेती को भी नुकसान पहुंचा है ।
किसान  फिलहाल सरकार से मदद की आस लगाए हुए है ।
किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि में जो फसल का नुकसान हुआ है ।
सरकार हमारी आर्थिक मदद करे जिससे कि हम लोगो की गृहस्थी पटरी पर लौट आये ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.