बहेड़ी :- वाहन चैकिंग का दौरान पुलिस ने पकड़ी संदिध कार जिसे पुलिस थाने लेकर आई। इंजन नंबर मैच न होने से गाड़ी चालक को थाने में बैठाकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नगर में पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच एक मार्सल गाड़ी वहां से गुजरी पुलिस को उसपर शक हुआ तो उसे रोकने की कोशिश की पुलिस को देख चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे घेराबन्दी कर पकड़ लिया और थाने ले आए। जहाँ गाड़ी का नंबर चेक करने पर नंबर मैच नही कर पाया। पुलिस जांच कर ही रही थी कि इस बीच गाड़ी चालक की सिफारिश करने पहुँचे चैयरमेन पति नसीम अहमद आ गए और गाड़ी छोड़ने की बात कहते हुए दबाब बनाने लगे जिसपर कोतवाल पंकज पंत ने उन्हें लताड़ते हुए चेतवानी दी कि किसी गलत का साथ देने थाने न आए।
कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि गाड़ी के कागजों की जांच की जा रही है। जांच उपरांन कार्यवाही की जाएगी।