बलिदान दिवस पर याद किए गए डॉ. श्यामा प्रसाद मुर्खजी

Raj Bahadur's picture

 

भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुर्खजी का बलिदान दिवस हर बूथ पर बनाया। भारतीय जनसंघ के संस्थापक के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए। डॉ. श्यामा प्रसाद मुर्खजी ने कश्मीर में लगी धारा 370 का कड़ा विरोध किया था।

शनिवार को भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुर्खजी का बलिदान दिवस मनाया। यह 27 मंडलों के 2100 बूथों पर मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने कहां की भावी पीड़ी को डॉ. श्यामा प्रसाद मुर्खजी के आदर्शो पर चलना चाहिए। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद ने कश्मीर में लगी धारा 370 का खुला विरोध किया था। वह अपने जीवन की अंतिम सांस तक कश्मीर आंदोलन के लिए लड़ते रहे।

वहीं गुलशन आंनद का कहा की यह डॉ. श्यामा प्रसाद का ही कहना था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और विधान नहीं चलेंगे। वहीं भाजपा नेता पूरण लाल लोधी ने कहा की भाजपा आज भी मुखर्जी के विचारों को लेकर चल रही है। अलग-अलग बने इस बलिदान दिवस पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही शर्बत का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में संजीव शर्मा, पवन शर्मा, रीत राम राजपूत, दिगंबर पटेल, अकित शुक्ला, नीरेंद्र राठौर, महेश, राहुल साहू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.