![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210314-WA0026.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद मुरादाबाद_ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ पत्रकारों को बंधक बनाकर पिटवाने के आरोप में पाकबड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है अखिलेश यादव के साथ 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं को भी आरोपी बनाया गया है वहीं सपा जिला अध्यक्ष की तहरीर पर दो पत्रकारों के खिलाफ जी केस दर्ज किया गया है थाना प्रभारी रजनी द्विवेदी के मुताबिक बुद्धि विहार निवासी इंडियन प्रेस अलाइवेनस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पाराशर की तहरीर पर दर्ज मामले में आरोप है की एक होटल में 11 मार्च की शाम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी इस दौरान कुछ पत्रकारों ने अखिलेश यादव से व्यक्तिगत सवाल पूछे तो गुस्साए अखिलेश यादव ने गार्ड और सपा कार्यकर्ताओं की मदद से पत्रकारों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कराई इसमें कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई, मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया सपा जिला अध्यक्ष और पत्रकारों की ओर से तहरीर मिली है दोनों पर मुकदमे दर्ज कर जांच की जा रही है सीसीटीवी की फुटेज भी कब्जे में ली गई है