ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी देवी, रचा इतिहास

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Bhavani Devi ने इतिहास रच दिया है (फोटो ट्विटर)

तमिलनाडु की सी.ए भवानी देवी इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गईं। भवानी देवी ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि 

तमिलनाडु की सी.ए भवानी देवी ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक कोई भी भारतीय शख्स नहीं कर पाया है। भवानी देवी ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है और वे इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय तलवारबाजी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है।

भवानी देवी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया। विश्व रैंकिंग के आधार पर पांच अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं। भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर हैं और रैंकिंग के आधार पर वह एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी। 

इस 27 साल की खिलाड़ी के आधिकारिक क्वालीफिकेशन पर मुहर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर भवानी देवी को शुभकामनाएं दी। रिजिजू ने ट्वीट किया कि भारतीय तलवारबाज भवानी देवी को बधाई जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं। भवानी देवी को मेरी शुभकामनाएं।

आठ बार की यह राष्ट्रीय चैंपियन रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थीं। उन्होंने इसके बाद ओलंपिक के सपने को पूरा करने के लिए इटली में कोच निकोला जानोट्टी से प्रशिक्षण लेना जारी रखा। यह भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा है। भवानी तलवारबाजी का सेबर इवेंट खेलती हैं

2004 में चेन्नई के स्कूल में तलवारबाजी के साथ अन्य खेलों के ट्रायल हुए। दूसरे खेलों में कोटा फुल होने के बाद केवल तलवारबाजी में जगह बची थी। वहीं से भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर शुरू हुआ और वह आज देश की सबसे बड़ी तलवारबाज खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2010 में उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.