RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली_ बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के बैनर तले आज 63 वें दिन रहा आंदोलन जारी , करमचारियों ने किया उत्तर प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि को हवन ।। बरेली कॉलेज के असथाई कर्मचारी विगत दो महीनों से लगातार बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और 162 अस्थाई करमचारियों को नियमित करने की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं आज फिर एक बार कर्मियों ने अध्य्क्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि को हवन किया , जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि हम कर्मियों की आवाज यह सरकार अभी सुन नहीं रही है यह बहुत ही रोष करने वाली वात है , लोग 10 मार्च को शाम 5 बजे काली मंदिर पर शरद कृष्ण मुनीम जी के घर के पास एक नुक्कड़ सभा करेंगे ,और जनता से हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने को कहेंगे , जब तक मांगे पूरी नहीं होती यह आंदोलन जारी ही रहेगा , सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि हमने प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन जी से 2013 में राज्य विश्विद्यालय बनाने के प्रस्ताव की कॉपी मांगी है , आज बीसलपुर से समाजवादी पार्टी के विधानसभा के दावेदार विक्रम गंगवार जी ने समर्थन दिया , विक्रम जी ने कहा कि हम हर तरह से आपकी मांगों का समर्थन करते हैं , सरकार को जल्दी ही पूरा करना चाहिए । आज धरने का संचालन अरविंद यादव जी ने किया , धरने पर राजाराम ,रामोतार , श्री राम , दीपक ,राजीव कुमार , चन्द्र सेन , दयाशंकर , मुकेश , नानक चन्द्र , गंगा सिंह यादव , बलि अहमद , संजीव पटेल , चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री , आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।