RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह उद्घाटन
जनपद बरेली _एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद के टर्मिनेशन के विरोध में चौथे दिन भी धरना जारी रहा। इस मौके पर माननीय शिक्षक विधायक डॉ हरी सिंह ढिल्लों ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि अगर कोई गड़बड़ बात है तो उसे बात करके या पंचायत करके निपटाना चाहिए। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है उनके साथ ऐसा व्यवहार अशोभनीय है। अगर राष्ट्र निर्माता धरने पर बैठे यह बात निंदनीय है। यह लोग इस बात को भूल गए हैं। प्रबंध समिति को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति जल्द ही इसका निस्तारण करे, नहीं तो परिणाम खराब भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में नौकरी मिलना आसान नहीं है और किसी की नौकरी छीनने से बड़ा कोई जघन्य पाप नहीं है। इस बारे में अभी तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कोई सूचना नहीं है तो यह किस बात को इंगित करती है। अखबारों के माध्यम से रोज सूचना मिल रही है और जहां सूचना पहुंचनी चाहिए वहां तक अभी तक नहीं पहुंची है। प्रबंध समिति कौन सी चीज पका रही है यह समझ से परे की बात है। अगर आपने कोई कार्यवाही की है तो अभी तक इसकी सूचना शिक्षा विभाग को क्यों नहीं दी गई है? उन्होंने आश्वस्त किया कि हम शिक्षकों के साथ हैं और उनके साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगें।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य के टर्मिनेशन के संबंध में अब तक विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से कोई पत्राचार विभाग में नहीं किया गया है। यह प्रबंधतंत्र की मनमानी की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि निर्दोष को न्याय दिलाना हमारा काम है।
कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजकीय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ डी पी मलिक, अपना दल के गजेंद्र पटेल, खलील उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शरीफ अपने विद्यालय स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।