एनकाउंटर में LeT कमांडर सहित दो आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

Raj Bahadur's picture

RGANews

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही एक आतंकी ने सरेंडर भी किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ रविवार दोपहर कुलगाम के एक गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले एक राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अभियान चला रही थी। एनकाउंटर के दौरान फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी शेष पॉल वैद्य ने ट्वीट करके बताया कि एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं साथ ही ट्वीट में वैद्य ने बताया कि एक आतंकी ने हथियार और विस्फोट सामग्री के साथ सरेंडर कर दिया है। उन्होंने बताया कि मरने वाले आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का डिविजन कमांडर शकूर भी शामिल है। 

स्थानीय युवाओं ने एनकाउंटर की जगह पहुंचकर सुरक्षाबलों का विरोध शुरू कर दिया और पत्थरबाजी करने लगे। इसके बाद सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। इसी झड़प में एक युवा की गोलीबारी से मौत हो गई। 

हिज्बुल मुजाहिदीन के दो समर्थक गिरफ्तार
उधर, एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में नए राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुलखन क्रॉसिंग में पुलिस और सेना ने एक संयुक्त नाका (चेकपॉइंट) स्थापित किया था। वहां दो लोगों को संदिग्ध हालात में घूमते हुए पाया। प्रवक्ता ने कहा कि नाका पार्टी ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी तलाशी के दौरान एक जिंदा ग्रेनेड बरामद किया गया। दोनों की पहचान चलीकोट अवंतीपोरा निवासी अमीन अहमद और चार्लीगुंड अवंतीपोरा निवासी तनवीर अहमद भट्ट के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि वे एचएम आतंकवादी हमद खान को ट्रेल क्षेत्र में परिचालन में सहायता कर रहे थे और इस साल 23 मई को बिजीबेरा इलाके में गोरीवान चौक में ग्रेनेड हमले में शामिल थे, जिसमें 10 नागरिक घायल हो गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक केस दर्ज कर लिया है।

सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ रविवार को तलाशी अभियान शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेषअभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने कुलगाम के क्योइमुह की घेराबंदी करके संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के मद्देनजर घेराव किए गए क्षेत्र के बाहर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक तलाशी अभियान जारी था और किसी की तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.