![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
खाली प्लाट के सहारे ज्वैलरी शोरूम तक पहुंचे चोरों ने शोरूम के ताले तोड़कर वहां से तिजोरी को उखाड़ लिया। जिसके बाद वह तिजोरी को साथ ले गए और गांव से दूर नहर किनारे फेंक दिया। सूचना पर फील्ड यूनिट समेत डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीबीगंज के सनईया गांव निवासी आकाश रस्तोगी की गांव में राजवीर सिंह के यहां राज ज्वैलर्स के नाम से किराये की दुकान है। आकाश ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार रात आठ बजे के लगभग दुकान बंद करके गए थे। सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए है। मौके पर पहुंचे आकाश ने देखा की दुकान से तिजोरी गायब थी। इसकी सूचना पर सीओ सेकेंड, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। गांव से एक किलोमीटर दूर नहर किनारे तिजोरी मिली। पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन चोरों के बारे में कोई सूराग नहीं लग सका था। सीओ सेकेंड अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।