![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
स्मार्ट सिटी का तमगा लेकर ढेरों दावे करने वाला नगर निगम बरेली शहर वासियों को कूड़े से निजात नहीं दिला पाया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में शहर की तस्वीर पर कूड़े का दाग ऐसा लगा जिसको मिटाने के लिए महीनों लग जाएंगे। हालांकि नगर निगम अब कूड़ा निस्तारण की कसरत करने में जुड़ गया है। केंद्र सरकार ने देशभर के 4041 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया था। बरेली में फरवरी के महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण टीम शहर की व्यवस्थाओं को परखने के लिए आई थी। हालात यह है कि टीम को जो पब्लिक ने फीडबैक दी उससे शहर पर ऐसा दाग लगा है इसको मिटाया आसानी से नहीं जा सकता। कूड़ा निस्तारण, डोर टू डोर स्कीम, ऑन स्पॉट चालाक, ड्रेनेज सिस्टम जैसे समस्याओं से निजात नहीं मिल पाई। बरेली को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में 325 नंबर मिले हैं, जो पिछले मुकाबले अधिक हैं। नगर आयुक्त आर के श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार हम लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बेहतर प्रयास किए थे, लेकिन किन्ही वजह से हम अच्छी रैकिंग नहीं ले पाए। आगे फिर से सुधार किया जाएगा।