फतेहगंज ग्राम खिरका मैं छात्र छात्राओं के कैरियर सवारने को लेकर गोष्टी कर प्रमाण पत्र वितरित किए

Praveen Upadhayay's picture

खिरका गांव में सामाजिक संस्थाओं द्वारा छात्र और छात्राओं को संस्कारी  बनाने और उनका कैरियर सवारने को लेकर एक गोष्ठी कर विजई बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए  

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव खिरका में श्री मटरूलाल लालीदेवी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट बरेली और सामाजिक संस्था संस्कार यज्ञ एवं वायु पंख लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ग्राम खिरका जगतपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विषय था सनातन संस्कृति के संरक्षण और आधुनिक स्वावलंबी भारत के निर्माण में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद और अन्य महापुरुषों का महान योगदान। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, श्री मटरूलाल लालीदेवी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सूबेदार मेजर वीरेंद्र पाल सिंह और संस्कार यज्ञ-वायु पंख की सचिव रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार  गणेश पथिक ने पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल बच्चों अभिषेक, सूरज मौर्य, वर्षा यदुवंशी को प्रमाणपत्र वितरित किए।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि कर्नल पुरुषोत्तम सिंह और मंचासीन पूर्व सैनिकों आदर्श श्रीवास्तव, रिटायर्ड सूबेदार मेजर पीपी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गणेश पथिक, नन्हेंलाल शर्मा, नरेशपाल यदुवंशी, स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल, सूबेदार मेजर वीरेंद्र पाल सिंह का प्रदीप कुमार, सोमेंद्र सिंह और अन्य परिजनों ने बुके, स्मृति चिह्न भेंटकर, फूलमालाएं पहनाकर सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया गया। बरेली से 
आकर कार्यक्रम को संगीत की कर्णप्रिय स्वर लहरियों से सजाने वाले उमेश चंद्र तिवारी, पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे ओमपाल यदुवंशी को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कर्नल पुरुषोत्तम सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि आज इंटरनेट बहुत तेजी से युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलकर उन्हें आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। इंटरनेट की ताकत को समझकर उसका सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल ने अभिभावकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें मोबाइल, टीवी और फिल्मों से दूर रखने की सलाह दी। चेतावनी दी कि महंगा मोबाइल खरीदवाकर आप बेटों-बेटियों का भविष्य तहस-नहस कर रहे हैं। सेना में जाने की इच्छा रखने वाले बच्चों के हाथ भी उठवाकर कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, सूबेदार मेजर वीरेंद्रपाल सिंह से मार्गदर्शन दिलवाने की बात कही। सूबेदार मेजर वीरेंद्रपाल ने बताया कि प्रधानी चुनाव के बाद ट्रस्ट के बैनर तले छात्र-छात्राओं को नौकरी- कैरियर का उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक और बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

कार्यक्रम में वैष्णवी, आफरीन को बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति, अंजू सिंह, कोमल, आफरीन, प्रीति को सरस्वती वंदना, सौम्या, ध्रुव को गीत गायन, रवि श्रीमाली को भाषण, भानु गंगवार को गायन और खना गौंटिया, परधोली और कई अन्य गांवों से आए दो दर्जन से ज्यादा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.