

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली तहसील मीरगंज क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामानंद राय को पुलिस प्रशासन, व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, वकील, एवं व्यापारियों ने नम आंखों से विदाई दी। उनकी विदाई के अवसर पर हर (शख्स) आदमी के आंसू थे जैसे कोई आदमी अपना घर बार छोड़कर दूर जा रहा हो, मीरगंज सीओ अपने मिलनसार व्यवहार के कारण अपने विभाग के पुलिसकर्मियों एवं क्षेत्र की जनता के दिल पर राज करने वाले क्षेत्राधिकारी रामानंद राय मीरगंज से विदा हो गये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामानंद सागर ने अपने पुलिसकर्मियों से कहा जब कोई पीड़ित पुलिस के पास आता है, उसे पुलिस पर पूरा भरोसा होता है और यदि पुलिस विभाग के अधिकारी उससे प्यार के साथ वार्तालाप करें तो पीड़ित का आधा दर्द तुरंत समाप्त हो जाता है। पुलिस को चाहिए कि वह इस प्रकार का व्यवहार रखें ताकि जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम रहे। यदि ऐसा हो जाता है तो अपराध अपने आप कम हो जाएगा। इस अवसर पर मीरगंज प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर, कस्बा इंचार्ज ललित कुमार, लय भारी चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, सभी उपनिरीक्षक सहित पूरा पुलिस विभाग मौजूद रहा तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता,युव अध्यक्ष चरणजीत सिंह धोनी, सतीश चंद्र एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन मीरगंज, नमो सेना इंडिया के मंडल अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, डॉ प्रताप सिंह, शैलेंद्र शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।