![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
आईजीआरएस पर भुता के मल्लपुर गांव में बगैर लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर की शिकायत पर सोमवार को ड्रग टीम ने कार्रवाई कर दी। ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा की अगुवाई में टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मार दिया। बड़ी तादाद में मेडिकल स्टोर में एक्स्पास्पायर और सैंपल की दवाईयां मिलीं। अधिकारियों ने 42 हजार की दवाईयां सीज कर मेडिकल संचालक के खिलाफ भुता थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मल्लपुर गांव में बगैर लाइसेंस मेडिकल स्टोर चल रहा था। इसकी शिकायत सीएम योगी से आईजीआरएस पोर्टल पर की गई। शासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा। सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर दी। कार्रवाई देख मेडिकल स्टोर संचालक फरार हो गया। मौके पर दवाईयों के बिल भी नहीं मिले। मेडिकल स्टोर की जांच में एक्सपायर और सैंपल की दवाईयां मिलीं। ड्रग टीम ने एक-एक दवा की जांच कर सीजर की कार्रवाई की। करीब 42 हजार की दवाईयां सीज कर पुलिस के हवाले कर दीं। जबकि मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ 419 और 420 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।