RGANews
डोहरा रोड स्थित सुपर सिटी में आवंटियों के मकान और दुकानों का बैनामा न करने के मामले में मंगलवार को एडीएम फाइनेंस की कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी। सुपर सिटी के आंवटी तो दस्तावेज लेकर एडीएम फाइनेंस कोर्ट पहुंच गए मगर बिल्डर ने पेश न होकर वकील को भेज दिया। जिनके पास केस से जुड़े जरूरी दस्तावेज तक नहीं थे। बुधवार को एडीएम फाइनेंस अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजेंगे। एडीएम मामले को रेरा को रेफर करनी संस्तुति करने की तैयारी में हैं। कई महीने से सुपर सिटी के करीब 60 आवंटी बैनामा करने के लिए बिल्डर से लेकर अफसरों तक के चक्कर काट रहे हैं। पिछले महीने बारादरी थाने में बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। डीएम ने मामले की सुनवाई की जिम्मेदारी एडीएम फाइनेंस को दी थी। तीन बार सुनवाई की तारीख तय की जा चुकी है। हर बार बिल्डर की ओर से सुनवाई के दौरान कोई पेश नहीं होता। मंगलवार को एडीएम फाइनेंस मनोज कुमार पांडेय ने मामले की सुनवाई की। आवंटियों ने अपना-अपना पक्ष रखा। मगर बिल्डर पहुंचे वकील ने कोई दस्तावेज ही नहीं थे। एडीएम फाइनेंस ने इस पर नाराजगी जताई। एडीएम फाइनेंस मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। डीएम के निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई का फैसला होगा। यह मामला रेरा में भी जा सकता है।