जीजस क्रिकेट ऐकाडमी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

Praveen Upadhayay's picture

सलामी बल्लेबाजों जैनुल अंसारी और रोजल मौर्य की नाबाद शतकीय पारियां, जीजस क्रिकेट ऐकाडमी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

जीजस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में बिना विकेट खोये खड़ा किया 284 रनों का विशाल स्कोर
नवाबगंज टी- 20 क्रिकेट प्रीमियर लीग  मैच में आज अन्तिम लीग मैच में जीजस क्रिकेट एकेडमी ने हाजी अबरार क्रिकेट रिछौला को एकतरफा मुकाबले में 76 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच का आकर्षण सलामी बल्लेबाजों रोजल मौर्य और जैनुल अंसारी की नाबाद शतकीय पारियां रहीं। कप्तान रोजल मौर्य ने 58 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल थे नवाबगंज के स्टार बल्लेबाज जैनुल अंसारी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62  गेंदों पर 7 छक्कों और 18 चौकों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने रिछौला के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और उनकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 284 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाजी अबरार क्लब रिछौला टीम 208 रन ही बना सकी। रिछौला की ओर से शेरा ने 46 नफीस 41रन बनाए। 
मैच की अंपायरिंग मोहम्मद इरफान सिद्दीकी शाजेव टेलर ने की। लीग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक अप्रैल को खेले जाएंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.