Events in Agra: बदलाव की उम्मीद में मेयर का मौन व्रत आज, बैडमिंटन प्रीमियर लीग की होगी शुरुआत, जानिए और क्या होगा आगरा में खास

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

आगरा में शुक्रवार को कई धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होंगे।

मेयर नवीन जैन सुबह बजे से दोपहर दो बजे तक संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब के सामने मौनव्रत धारण कर ‘उम्मीद बदलाव की शुद्ध आबोहवा की’ अभियान शुरू करेंगे। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण व वायु प्रदूषण से बचाव के लिए दो से 24 अप्रैल तक चलाया जाएगा

आगरा। ताजनगरी को वायु प्रदूषणमुक्त बनाने को शुक्रवार से जन-जागरण अभियान की शुरुआत होगी। मेयर नवीन जैन सुबह बजे से दोपहर दो बजे तक संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब के सामने मौनव्रत धारण कर ‘उम्मीद बदलाव की, शुद्ध आबोहवा की’ अभियान शुरू करेंगे।

यह अभियान पर्यावरण संरक्षण व वायु प्रदूषण से बचाव के लिए दो से 24 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसमें विभिन्न चरणों में जन-जागरण अभियान चलाकर शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा कि अपने दैनिक जीवन व दिनचर्या में थोड़ा-सा बदलाव कर छोटे-छोटे प्रयासों से शहर को वायु प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं।

राज्यमंत्री आगमन

प्रदेश के राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार व गरीबी उन्मूलन विभाग महेश चंद्र गुप्ता आगरा में होंगे। वह कैलाशपुरी स्थित अक्रूर वाटिका में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के होली मिलन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम तीसरे पहर चार बजे शुरू होगा।

बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

शुक्रवार को कांग्रेस जगदीशपुरा स्थित शांति सिनेमा पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करेगी। इसमें शहर की अस्त-व्यस्त व्यवस्था में सुधार के लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बैडमिंटन प्रीमियर लीग

शुक्रवार से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सीजन आठ का शुभारंभ होगा। दोपहर दो बजे से शुरू होने वाले आयोजन में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके 35 खिलाड़ी खिताब के लिए आपस में जोर आजमाइश करेंगे।

बृज रत्न अवार्ड के नामों की घोषणा

इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन पांच अप्रैल को बृज रत्न अवार्ड के पांचवें संस्करण का आयोजन करेगा। शुक्रवार को अवार्ड प्राप्त करने वाले 12 महानुभावों के नामों के नाम की घोषणा व ट्राफी का अनावरण होटल क्लार्क शिराज में दोपहर 12 बजे किया जाएगा। आयोजन में साहित्य, कला, खेल, फिल्म, अभिनय, नृत्य, संगीत आदि 12 श्रेणियों में बेहतर काम करने वालों सम्मानित किया जाना है।

आमंत्रण यात्रा

अर्पण जन कल्याण सेवा संस्थान तीन अप्रैल से शास्त्रीपुरम स्थित शिव पैलेस में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करेगा। इसकी कलश व आमंत्रण यात्रा शुक्रवार को सुबह आठ बजे पश्चिमपुरी स्थित हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी, जो कथा स्थल पर संपन्न होगी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.