रिकार्ड देने से घबराए 40 स्कूल

Raj Bahadur's picture

RGANews

फीस और मान्यता संबंधी दस्तावेजों की तारीख एक दिन बढ़ाये जाने के बाद भी स्कूलों में अपना ब्यौरा जमा नहीं किया। 40 स्कूल ब्यौरा देने से घबरा गये हैं। मंगलवार तक केवल 23 स्कूलों ने नये फार्मेट के साथ अपने रिकार्ड जमा किये।

बाकी स्कूलों के लिए एक दिन का अल्टीमेट जारी किया गया है। अब इन स्कूलों को बुधवार तक हर हाल में दस्तावेज जमा करने होंगे। फीस अध्यादेश के तहत स्कूलो से मांगे जा रहे ब्यौरे उपलब्ध कराने में स्कूल जमकर लापरवाही कर रहे हैं। जिला समिति के द्वारा रिकार्ड जमा करने की एक दिन तिथि बढ़ाये जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधकों ने कोई ध्यान नही दिया। मंगलवार को 15 स्कूलों को अधूरे रिकार्ड होने पर लौटा दिया गया।

लेखाधिकारी राम कुमार मौर्य ने स्कूल प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई। डीआईओएस डॉ अचल मिश्रा ने बताया कि सभी स्कूलों का ब्यौरा तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लिया जाएगा। रिकार्ड जमा न करने वाले स्कूलों के खिलाफ लिखित कार्रवाई की जाएगी। इन स्कूलो की सूची बनाकर कमिश्नरी में भेज दी जाएगी।

सिर्फ एक ब्रांच की जमा की फाइलजिला समिति के सामने पहुंच रहे अधिक्तर स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने केवल एक ही ब्रांच की फाइल जमा की है। जबकि इन स्कूलों की कई शाखाएं संचालित हो रही हैं। ऐसा करने पर स्कूलों पर जिला समिति की गाज गिर सकती है। इनमें बुडरो, सैकेड हाटर्स, बीबीएल जैसे नामचीन स्कूल भी शामिल हैं।

एक दिन बढ़ाई गई तारीख: प्रधान सहाय अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि अधूरे रिकार्ड दिखाने पर लौटाये गये स्कूल प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त समय की मांग की। ऐसे में जिला समिति ने सभी स्कूलों को एक और मौका देने का फैसला किया है। अब रिकार्ड जमा करने से चूके स्कूलों को बुधवार तक का समय दिया गया है।

दूर दराज के स्कूलों से हो रही नोकझोंक: रिकार्ड संबंधी मोटी फाइल लेकर डीआईओएस कार्यालय पहुंच रहे स्कूलों की कर्मचारियों से नोकझोक हो रही है। अधूरे रिकार्ड होने पर कर्मचारी स्कूलों को लौटा देते हैं।

बुधवार से तैयार किया जाएगा ब्यौरा: बुधवार से स्कूलों की मान्यता, फीस और वेतन वृद्धि की जांच शुरु कर दी जाएगी। इसके बाद सभी स्कूलों का ब्यौरा तैयार किया जाएगा। कंपटीशन कोचिंग के बहाने अवैध वसूलीभारतीय हिन्दु सेना के कार्यकर्ता डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। फर्जी कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई की मांग की। प्रदेश प्रमुख अमित राठौर ने कहा कि सुभाषनगर, खुर्रम गौटिया और अन्य क्षेत्रों में कंप्टिशन कोचिंग कराने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जबकि यह कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे हैं। शुल्क की रसीद के बिना ही छात्रों से अवैध रुप से 20-20 हजार रुपये लिया जा रहे हैं। इस मौके पर जिला प्रमुख राजेश सक्सेना, महानगर प्रमुख कमल प्रजापति सहित दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.