कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष सीट पर फिर महिला का कब्जा 

Praveen Upadhayay's picture

 बरेली छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की कुर्सी पर फिर से एक महिला ने कब्जा जमाया।...

RGA न्यूज बरेली : बरेली छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की कुर्सी पर फिर से एक महिला ने कब्जा जमाया। भारतीय जनता पार्टी की सभासद शिखा नायर मंगलवार को हुई विशेष बोर्ड बैठक में निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर चुन ली गई। खास बात, यह कुर्सी इससे भाजपा की ही सभासद मीता सती के पास थी। अविश्वास प्रस्ताव के चलते पद रिक्त हुआ था।

दोपहर साढ़े बारह बजे बोर्ड के मीटिंग हॉल में विशेष बैठक शुरू हुई। अध्यक्ष व जाट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर इंद्रजीत सिंह, सीईओ डॉ. अनुपम तलवाड़ व कार्यकारी सदस्यों के साथ ही सभी सात निर्वाचित सभासद मौजूद थे। सीईओ ने विशेष बैठक का एजेंडा अध्यक्ष व सदन के सामने रखा। अब बारी निर्वाचित सदस्यों की अपने बीच से उपाध्यक्ष चुनने की थी। छावनी के विकास और स्वच्छता आदि कार्यो के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबसे पहले बसपा से वार्ड-5 के सभासद अब्दुल हामिद ने भाजपा से वार्ड-1 की सभासद शिखा नायर के नाम का प्रस्ताव रखा। भाजपा के ही वार्ड-2 से सभासद मदन सिंह बिष्ट सबसे पहले अनुमोदन किया। इसक बाद चार अन्य सदस्यों ने भी सहमति दे दी। शिखा नायर निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन ली गई।

बरेली को टॉप-10 कैंट में लाना मकसद : शिखा नायर

उपाध्यक्ष चुनी गई शिखा नायर ने कहा कि देश भर के 62 छावनी में से बरेली का 56वां स्थान होना हम सभी के लिए निराशाजनक है। हम ही जिम्मेदार भी हैं। अब सदन के अपने सभी सभासद साथियों व अधिकारियों के साथ मिलकर इसकी स्वच्छता, ड्रेनेज सिस्टम पर काम करूंगी। बरेली को अगली रैंकिंग में देश के टॉप-10 कैंट में लाना लक्ष्य है। छावनी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क के लिए टॉवर लगवाने को मजबूती से प्रयास करेंगे।

सदस्यों ने माला पहनाकर, मुंह मीठा कराया

उपाध्यक्ष चुने जाने पर अध्यक्ष व ब्रिगेडियर इंद्रजीत सिंह ने कैंट को अच्छे कार्य में मजबूत सहयोग के लिए शुभकामनाएं दीं। सभासद वेदपाल सिंह तनेजा, पूर्व उपाध्यक्ष मीता सती, सभासद अब्दुल हामिद ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। पत्नी की इस जीत पर पति अनिल नायर भी सभागार पहुंचे और गले लगाकर मुबारकबाद दी।

नहीं आए कर्नल डोगरा व एडीएम सिटी

विशेष बोर्ड बैठक के लिए निर्वाचित सदस्यों के साथ ही कार्यकारी व नामित सभी सदस्यों को भी पूर्व सूचना भेजकर आमंत्रित किया गया था। एडम कमांडेंट प्रियदर्शी अमित, मिलिट्री अस्पताल के ब्रिगेडियर एसएस जैसवाल, एमईएस के इंजीनियर नवीन सिंगला ही पहुंचे। कर्नल करन डोगरा, एडीएम सिटी ओपी वर्मा की कुर्सी खाली रही।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.