![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक लियाकत अली रहस्मय तरीके से लापता हो गए हैं। रेलवे कर्मचारी एवं अधिकारी उनकी तलाश में देर रात तक लगे रहे लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं लगा। लियाकत अली मंगलवार शाम चार बजे तक दिल्ली से आई एक टीम के साथ स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। उसके बाद वह अपने ऑफिस नहीं पहुंचे। शाम पांच बजे तक अपने ऑफिस न पहुंचने पर उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
फोन नंबर भी बंद पाए गए
उनके घर परिवार से भी जानकारी ली गई लेकिन पता चला कि वह घर भी नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनके परिवार के लोग भी स्टेशन पहुंच गए और इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। कुछ रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि वह धोबी घाट आरओबी की तरफ जाते हुए देखे गए थे। आरपीएफ प्रभारी मोहम्मद असलम का कहना है कि लियाकत अली के रिश्तेदारों से संपर्क किया जा रहा है। स्टेशन के आसपास उनकी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। उनके दोनों मोबाइल बंद है। फिलहाल आरपीएफ स्टेशन अधीक्षक की तलाश में लगी है।