![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_02_2019-27pilp23-c-2_18996997_232515.jpg)
RGA न्यूज़
पीलीभीत : सरदार इंदरजीत सिंह विर्क मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में मेरठ की टीम ने उत्तराखंड को पराजित करके फाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को लखनऊ व गाजियाबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा।
बुधवार को सुबह एलएच स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिग करने का फैसला लिया। मेरठ टीम की ओर से शिवम और हरदीप ने पारी की शुरुआत की। 58 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। आउट होने वाले बल्लेबाज शिवम ने 8 चौकों की मदद से 44 रनों का योगदान किया। टीम ने कुल 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें माधव प्रताप सिंह ने चार छक्कों के साथ 33 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए ब्रजेश ने दो तथा निखिल, विकास व अविनाश को एक-एक विकेट मिला। बल्लेबाजी को उतरी उत्तराखंड की टीम की शुरुआत सुस्त रही। टीम का पहला विकेट सिर्फ सात रन के स्कोर पर गिर गया। कुल 110 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का अंक तक पहुंच सके। फतेह सिंह ने 21, ब्रजेश 15 तथा विनय ने 24 रन बनाए। मेरठ की ओर से अंकुर चौहान ने मात्र 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। माधव व अंकुर को दो दो विकेट मिले। मुख्य अतिथि एलएच शुगर मिल के निदेशक सुबोध चंद्रा ने मैन आफ द मैच माधव प्रताप सिंह को ट्राफी व नकद पुरस्कार प्रदान किया।