![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली: सुमित शर्मा
बरेली: गुरुवार को प्रशासन की टीम अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस को सील करने पहुंची थी। वहां पर लोगों ने टीम पर हमला कर दिया जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए। बवाल बढ़ता देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि ठिरिया के चेयरमैन के बेटे के साथ आई भीड़ ने पथराव किया।
दो लोग गिरफ्तार
वहीं पथराव की सूचना पर भारी तादाद में पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। एसपी सिटी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ़ से शिकायत दर्ज कराई जा रही है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कटते रहे, जानवर सोते रहे अफसर
योगी सरकार बनने के बाद अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लेकिन ये स्लाटर हाउस सिर्फ कागजों पर ही बंद था। जबकि यहां पर पशुओं का कटान जारी था।