
RGANews
निजी टिकट काउंटर पर यात्रियों को जमकर ठगा जा रहा है। अगर यात्री कुछ कहते हैं तो संचालक यात्री को ही हड़काते हैं। शाम ढलते ही काउंटर संचालक जायज चार्ज के अलावा अतिरिक्त चार्ज वसूलने लगते हैं। मंगलवार को एक ऐसी ही घटना हुई। जिसमें सीनियर सिटीजन के साथ अभद्रता की गई। 15 रुपये टिकट अतिरिक्त मांगे गए। जब सीनियर सिटीजन आरके सिंह ने मोबाइल से काउंटर संचालक का फोटो खींचा तो वह मुंह छिपाने लगा। सैदपुर हॉकिंस के आरके सिंह ने मामले की कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।
केस- एक10 रुपये मांगे अतिरिक्त सैदपुर हॉकिंस के आरके सिंह कहते हैं, 25 जून को उन्होंने जंक्शन के पास टिकट काउंटर से शाहजहांपुर तक टिकट मांगा। काउंटर पर बैठे युवक ने कहा, यहां सीनियर सिटीजन का टिकट नहीं मिलेगा। अगर टिकट लेना है तो 10 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। विरोध पर युवक झगड़ा करने लगा। उन्होंने वहां से टिकट न लेकर रेलवे काउंटर से लिया।
केस-दोटिकट वापसी पर काटे 70 रुपयेमहानगर निवासी विकास कहते हैं, उन्होंने निजी टिकट काउंटर से बनारस का टिकट लिया। 170 रुपये में टिकट दिया गया। ट्रेन छूट गई। पांच मिनट के बाद लौटकर आए तो टिकट वापस करने को कहा। काउंटर चालक ने पहले तो मना कर दिया। फिर कहा, अच्छा लाओ आपका टिकट वापस कर देते हैं। 170 में 100 रुपये वापस किये, जबकि पंद्रह रुपये टिकट पर अतिरिक्त भी लिये थे।
अगर टिकट काउंटर पर अवैध वसूली हो रही है तो यात्री कुली कैंटीन के पास मेरे आफिस में शिकायत करें। संबंधित काउंटर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर 1000 रुपये तक जुर्माना डाला जाता है। 10 से अधिक शिकायत पर काउंटर के रजिस्ट्रेशन कैंसिल को मंडल आफिस को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
आरके सिंह, सीएमआई, बरेली जंक्शन