होली मिलन पर कवि सम्मेलन में कवि अमित मनोज सक्सेना को किया सम्मानि

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूड बरेली समाचार

होली मिलन पर कवि सम्मेलन में कवि अमित मनोज सक्सेना को किया सम्मानि

बरेली 11 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार उत्तर प्रदेश एवं कवि गोष्ठी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक दूरी के निर्वहन के साथ होली मिलन पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय बड़ी बमनपुरी में अधिवक्ता श्री समीर बिसरिया के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता श्री योगेश जौहरी रहे।

      कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं  वाणी वंदना प्रस्तुति से हुआ।
     अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार उ० प्र०के  प्रदेश अध्यक्ष एवं कवि गोष्ठी आयोजन समिति के सचिव गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एड० ने हास्य व्यंग्यकार श्री अमित मनोज सक्सेना को संस्थाद्वय की ओर से उत्कृष्ट साहित्यिक सृजन के लिए उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं  प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
      कार्यक्रम की विशेषता रही की सभी कवियों एवं कायस्थ परिवार के लोगों ने एक दूसरे का पुष्प- वर्षा से स्वागत किया।
     होली  मिलन पर कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी हास्य व्यंग्य रचनाओं से ऐसे तीर छोड़े जो सामाजिक समरसता एवं सामाजिक सुधार की भावना लोगों के मन में जगा गए।
      कार्यक्रम में सर्वश्री सुभाष राहत बरेलवी, राम प्रकाश सिंह ओज, डॉ राम शंकर शर्मा प्रेमी, राज शुक्ला गजलराज ,मनोज दीक्षित टिंकू, उमेश  त्रिगुणायत अंकल, सत्यवती सिंह सत्या , शलभ फैजाबादी, शंकर स्वरूप, अतुल सक्सेना एवं अंकित पारवाला आदि बड़ी संख्या में  लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्री समीर बिसरिया एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.