
RGANews
बिना नंबर और बिना हेलमेट के विदेशी बाइक दौड़ाना एक युवक को महंगा पड़ गया। एसएसपी ने पीछाकर बाइक रुकवाई और उसका चालान करा दिया। बुधवार दोपहर एसएसपी जिला अस्पताल से चौकी का उद्घाटन करके अपने सरकारी आवास जा रहे थे। इसी बीच एक युवक बिना हेलमेट, बिना नंबर की विदेशी बाइक से तेजी में उनकी कार के पास से निकला। यह देखकर एसएसपी ने उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उसे रोक लिया। हेलमेट और बाइक पर नंबर न होने की बात पूछने पर युवक एसएसपी को जवाब नहीं दे सका। जानकारी पर पहुंचे कोतवाली के दरोगा ने बाइक का चालान कर दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यातयात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरती जाएगी।