RGA न्यूज: भारत और बांग्लादेश के बीच होगा ट्राई सीरीज फाइनल, श्रीलंका होगी बाहर!

Praveen Upadhayay's picture

कोलंबो में शुक्रवार को खेला जाएगा आखिरी लीग  

निदास ट्रॉफी में शुक्रवार को श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला होगा, जो कि एक सेमीफाइनल मैच की तरह होगा. दरअसल टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है और अब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जो जीत हासिल करेगा वो टीम इंडिया से रविवार को फाइनल में भिड़ेगा. वैसे आपको बता दें इस मैच के लिए बांग्लादेश ने अपने सबसे बड़े मैच विनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया है. चोट की वजह से एक भी मैच नहीं खेल पाने वाले शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खुद इसकी जानकारी दी.

शाकिब के आने से बांग्लादेश को अहम मैच में मजबूती मिलेगी. शाकिब महज एक ऑलराउंडर नहीं बल्कि टीम के कप्तान भी हैं. उनके आने से यकीनन बांग्लादेश नॉक आउट मैच में श्रीलंका पर हावी हो सकता है. हालांकि शाकिब अल हसन का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों में 137 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन है.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.