
RGANews
अतिक्रमण, ई-रिक्शा और जाम से नौ जिलों के व्यापारी परेशान हैं। उनका कहना है कि जाम से निजात दिला पाना पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। सलाह दी गई कि स्कूलों की टाइमिंग बदलकर भी जाम की समस्या को काफी हद तक सुलझाया जा सकता है। बुधवार को बरेली पुलिस लाइन सभागार में अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली जिले के व्यापारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें एडीजी, आईजी, एसएसपी और सभी जिलों के नोडल अफसर मौजूद थे। एडीजी के समस्या पूछने पर सभी व्यापारियों ने एक स्वर में जाम की समस्या का मुद्दा उठाया। कहा कि ई-रिक्शे चलने के बाद से जाम की समस्या और बढ़ गई है। सही ट्रैफिक प्लान नहीं होने के कारण समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। पुलिस एक दिन अतिक्रमण हटावाती है तो दूसरे दिन फिर वही नजारा दिखने लगता है। बरेली के बीजेपी नेता और व्यापारी देवेंद्र जोशी ने सुझाव दिया कि सिविल लाइंस और बिहारीपुर के स्कूलों के खुलने और बंद होने समय में बदलाव करने से स्थिति में सुधार आ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार बाजार को हटाने की मांग की। उनका कहना था कि गुरुवार का बाजार लगने से बाजार से सड़कें पूरी तरह से जाम हो जाती हैं। एडीजी ने बैठक के बाद सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह तत्काल अतिक्रमण और ई-रिक्शा से लगने वाले जाम को दूर कराएं।