Jun
28
2018
By Praveen Upadhayay

बरेली ब्रेकिंग न्यूज़
संवाददाता सम्राट सागर
बरेली: बरेली जिला अस्पताल में 102 एंबुलेंस थाना सुभाष नगर की रहने वाली प्रियंका गुप्ता जो प्रेग्नेंट है उन्होंने अस्पताल जाने हेतु 102 एंबुलेंस को फोन किया और कहा इस पते पर शीघ्र आ जाओ मरीज को डिस्टिक हॉस्पिटल जाना है एंबुलेंस के ड्राइवर ने आने से मना किया प्रियंका ने मना करने का कारण पूछा तो ड्राइवर ने बहुत ही अभद्रता से बात की जिस कारण प्रियंका गुप्ता को काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ा और रिक्शे द्वारा जिला अस्पताल इलाज हेतु पहुंची।
Place: